HR

निगम कार्यालय देवास में भी मनाया श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव

ByLalit Chavhan

Jan 23, 2024


देवास। 22 जनवरी सोमवार को भगवान श्री रामलला की अयोध्याधाम श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जहां पूरे देश में बड़े उत्साह से इस त्यौहार को मनाया तथा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों ने स्वच्छता अभियान चला कर सभी देवालयों में साफ सफाई की गई तथा देवास नगर निगम ने 14 से 21 जनवरी तक 45 ही वार्डों में देवालयों व मंदिर परिसर के आस पास साफ सफाई की एवं चूने की लाईन डाली गई तथा निगम कार्यालय में निगम कर्मचारी चित्रकार व रांगोलीकार राजेश परमार द्वारा निगम परिसर में भगवान रामलला का रांगोली से चित्र बनाकर उत्साह के साथ प्राण प्रतिष्ठा को एक पर्व के रूप मे मनाया गया। सभापति रवि जैन ने चित्रकार राजेश परमार की प्रशंसा करते हुए नगर निगम कर्मचारियों के साथ उत्सव मनाया साथ ही सभापति ने मिठाई का प्रसाद भी कर्मचारियों को अपने हाथों से वितरीत करते हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के इस पर्व को मनाया। इस अवसर पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, प्रवीण पाठक, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, स्थापना प्रभारी अशोक देशमुख, जनसम्पर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी, सहित राघवेन्द्र सेन, संजय सांगते, ताराचंद चौधरी, प्रहलाद चौहान, शेरसिह गोहिल, ब्रजमोहन सराठे, रईस शेख, मों. सिद्दीक, नितीन नरवरिया, नारायण योगी, नारायण श्रीवास, रूपा राठौर, संजू वर्मा एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया। प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन अवसर पर महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने पूरे शहरवासियों सहित निगम परिवार को शुभकामनाऐं दी।