HR

शहर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की समरस्ता संगोष्ठी संपन्न

ByLalit Chavhan

Jan 28, 2022

देवास। शहर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा नूतन नगर में 73 लोकतंत्र महापर्व गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण एवं समरसता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी प्रमोद सुमन ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा शामिल हुए। श्री वर्मा एवं जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने सर्वप्रथम झंडा वंदन कर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राष्ट्र गीत एम राष्ट्रगान गाकर सभी ने तिरंगे को सलामी दी। इसके पश्चात समस्त अतिथियो का कांग्रेस के दुपट्टे पहनाकर स्वागत किया गया। समाज की मातृशक्ति एवं युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मालवीय लोकगीत गायक विजेंद्र कुराड व तेजाराम मालवीय की टीम ने देश भक्ति गीत गाकर सभी का स्वागत वंदन अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता की अनुसूचित विभाग के शहर अध्यक्ष नंदकिशोर पोरवाल ने की। श्री वर्मा ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित संविधान हमारे लिये एक पूजनीय और पठनीय ग्रंथ है। यह देश संविधान से चलता है जिसमें हर जाति हर समाज और हर वर्ग का प्रतिनिधित्व और सम्मान निहित है। कार्यक्रम का संचालन। युवा दिनेश कटेसरिया व शेषन कल्याणे  ने किया। आभार व्यक्त शहर कांग्रेस अनुसूचित जाति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ऐरवाल ने माना। इस अवसर पर देवास जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक पटेल,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता शौकत हुसैन, पं. जयप्रकाश शास्त्री, प्रदीप चौधरी, एज़ाज शेख, सुधीर शर्मा, जाकिर उल्ला शेख, संतोष मोदी, नरेंद्र यादव, वंदना पांडे, विक्रम मुकाती, विक्रम पटेल,  कार्यवाहक अध्यक्ष चंदर सिंह सेकली, अजा जिला अध्यक्ष रवि दांगिया, कार्यकारी अध्यक्ष बनेसिंह अस्ताया, सुजीत सांगते, जितेंद्र मालवीय, जयप्रकाश मालवीय, सोनू कुमार, राधा किशन रालोती, अनिल जाटव, अमितेश पांडे साधना प्रजापति, श्वेतांक शुक्ला, बाबुलाल मालवीय, प्रदीप बनाफर, मुन्ना सरकार दिनेश परमार ,इंदिरा सेंधव ,आत्माराम परिहार, कैलाश क्लेशरिया, हिम्मत सिंह ,रामलाल,  प्रह्लाद सिंह रैकवार, किशन लाल किलेसरिया ,बाबूलाल मालवीय ,रतनलाल कालेसरिया, भागीरथ बामनिया सहित आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।