26 जनवरी पर झंडा वंदन एवं भारत माता आरती संघ के वार्षिक उत्सव के विभिन्न कार्यक्रम में से एक है, आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर रामनगर एक्सटेंशन तुकोजीराव पवार उद्यान में भारत माता की आरती एवं झंडा वंदन का कार्यक्रम माननीय विभाग संघचालक जी श्री कैलाश चंद्रावत जी के आतिथ्य मे सामाजिक समरसता एवं सद्भाव का प्रदर्शन करते हुए हमारे वार्ड के सफाई मित्र सागर चंदेल जी के हाथों से झंडा वंदन कर संपन्न हुआ,
रामनगर एक्सटेंशन में झंडा वंदन एवं भारत माता आरती
