HR

धूमधाम से हुआ श्री आदेश्वर जैन मांगलिक भवन का भूमिपूजन

ByLalit Chavhan

Jan 23, 2022

देवास। बड़ा बाजार स्थित श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर प्राचीन मंदिर में नूतन उपाश्रय, धर्मशाला एवं भोजनशाला रूप मांगलिक भवन का खादमुहूर्त एवं भूमि पूजन वचन-सिद्ध, उप-गच्छाधिपति पूज्य नरदेवसागरसूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा एवं पूज्य साध्वीजी शुद्धिप्रसन्नाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में सानंद संपन्न हुआ। महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगो ने उत्साह के साथ भाग लिया। स्नात्र पूजा, कुंभ स्थापना, पाटला पूजन आदि मांगलिक कार्यों के पश्चात शुभ मुहूर्त में चतुर्विध संघ की साक्षी में हर्षोल्लास से भूमि पूजन किया गया। तत्पश्चात पूज्य आचार्य श्री ने मांगलिक प्रवचन दिया। श्री संघ की नवकारसी का आयोजन आराधना भवन में किया गया। भूमि पूजन एवं नवकारसी का संपूर्ण लाभ डॉक्टर मनीषा प्रमोद कुमार  बाफना परिवार ने लिया। साथ ही पूज्य आचार्य श्री नवरत्नसागरसुरीश्वरजी मां सा की पुण्यतिथि निमित्त जिनालय में श्री पाश्र्वनाथ पंचकल्याणक पूजन पढ़ाने का लाभ सुधा बहन ओमप्रकाश  ने लिया। शीघ्र ही यह मांगलिक भवन तैयार होगा। मांगलिक भवन निर्माण कार्य में  डॉ मनीषा  प्रमोदकुमार  बाफना, दीपचंद सूरजमल सोनी परिवार, कन्हैयालाल माणकचंद परिवार, हसमुखलाल मेहता, भारती बहन राजेंद्रकुमार जैन, चंद्रशेखर रमनलाल महावीर नमकीन वाले, प्रेमचंद मनीष कुमार जैन इंदौर, कैलाशकुमार इंदरमल भौमिया जी परिवार, शैलेंद्र कुमार वैद्य,सुनीलसागरमल वैद्यमुथा,मनोरमा अजीतकुमार आदि ने विशेष लाभ लिया। श्री आदेश्वर ट्रस्ट मंडल ने सभी का आभार माना।