HR

आप चाहते हैं कि आपका शहर प्रदूषण मुक्त रहें तो ई-रिक्शा का उपयोग करें – आयुक्त

ByLalit Chavhan

Jan 20, 2022


देवास। नगर पालिका निगम देवास द्वारा शहर में ई रिक्शा को प्रमोट करने के उद्देश्य से सभी ऑटो वालों की बैठक का आयोजन कमिश्नर विशालसिंह चौहान की अध्यक्षता में एवं ट्रैफिक टीआई सुप्रिया चौधरी के द्वारा की गई। बैठक में ई रिक्शा के फायदे एवं चलाने में आने वाली लागत में कमी के बारे में बताया गया। बैठक में बताया गया कि निगम के द्वारा जो पात्र हितग्राही ई रिक्शा क्रय करेगा उसे निगम के द्वारा बैंकों के माध्यम से कम दर पर लोन प्रदाय कराया जाएगा । बैठक में महिन्द्रा यात्री कायनेटिक इटोरियो कंपनी का डिस्प्ले किया गया।

निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान बड़ी ही लगन से शहर के चहुमुखी विकास हेतु मेहनत कर रहे हैं अगर ई रिक्शा का उपयोग शहर में बढ़ता है तो शहर के पर्यावरणीय स्थिति को भी बहुत फायदा होगा साथ ही शहर प्रदूषण मुक्त होगा दरअसल पेट्रोल व डीजल से चलने वाली गाड़ियों से जहरीली गैस का उत्सर्जन ज्यादा होता है वायु स्तर को भी यह गैसे दूषित करती है