देवास – क्या भ्रष्टाचार का प्रायोगिक शहर बनता जा रहा है? जिस प्रकार ब्रिज निर्माण कंपनी नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रही है उसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र में भी एक प्राइवेट कंपनी द्वारा रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है , इस प्राइवेट संस्था द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में ट्रक पार्किंग के लिए आरक्षित औद्योगिक विभाग की जमीन को अपना वर्कशॉप बना रखा है कई सौ स्क्वायर फीट जमीन पर कार्य करने की अनुमति इस कंपनी ने किससे ली, क्या औद्योगिक विभाग को इसकी जानकारी है यदि औद्योगिक विभाग से परमिशन नहीं ली तो फिर किसके संरक्षण में इस कंपनी ने औद्योगिक क्षेत्र की जमीन का उपयोग किया, कहीं ऐसा तो नहीं कुछ जिम्मेदार लोगों ने बिना लिखा पढ़ी करें आर्थिक लाभ लेते हुए इस कंपनी को जमीन उपयोग करने के लिए बाले बाले दे दी, पर सोचने वाली बात यह है कि जिला उद्योग विभाग इस विषय पर मौन क्यों है ? क्यों वह जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने से बच रही है, जिला उद्योग विभाग इस विषय को गंभीरता से लेते हुए संबंधित लोगों पर शीघ्र और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
शासकीय जमीन का दुरुपयोग
