HR

नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला संपन्न

ByLalit Chavhan

Jan 10, 2022

देवास। नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 की प्राचार्य  संगीता खडीकर ने बताया कि  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की कार्यशाला का आयोजन विद्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अतिथिगण पूर्व पार्षद प्रतिनिधि वसंत चौरसिया , समाज सेवी किशोर असनानी एवं योगेश चावड़ा थे।  मुख्यवक्ता के रूप में डॉ. नीलू दुबे उपस्थित थी । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं सरस्वती वंदना का गायन संस्था के शिक्षक मेहरबान सिंह पारसनिय ने किया। अतिथियों का स्वागत संस्था की प्राचार्य संगीता खड़ीकर द्वारा किया गया। अतिथि परिचय अनुज जायसवाल ने दिया। नई शिक्षा नीति में ,व्यावहारिक शिक्षा पर जोर दिया गया है।रु चि के अनुसार बच्चा विषय का चयन कर सकता है। विषयों के चयन में किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित कार्यशाला में इस विषय  पर प्रकाश डालते हुए उक्त बात डॉ .नीलू दुबे ने व्यक्त की । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का वाचन  बारी बारी से विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में शिक्षा नीति की विशेषताओं का उल्लेख किया गया। इस नीति में कौशल विकास पर जोर दिया गया है। पाठ्यक्रम की विषयवस्तु को भी कम किया गया है,सीखने को और सुगम बनाया गया है। इस अवसर पर श्री असनानी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सादिया खान द्वारा किया गया एवं आभार मिर्जा मुशाहिद बैग ने माना । इस अवसर पर संस्था  के विद्यार्थी, पालक एवं शिक्षक गण उपस्थित थे ।