HR

बढ़ते अपराधों को लेकर युवा कांग्रेस ने दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

ByLalit Chavhan

Dec 24, 2021

देवास। युवा कांग्रेस देवास विधानसभा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह झाला के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की अनुपस्थिति में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शहर कोतवाली टीआई उमराव सिंह को पुलिस अधीक्षक के नाम बढ़ते अपराधों को लेकर ज्ञापन दिया। झाला ने बताया कि शहर सहित देवास जिले में बढ़ती वाहन चोरी, चाकूबाजी, चैन स्नैचिंग, लूट की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है, जिनका मुख्य कारण शहर में चल रहे अवैध धंधे है। शहर मे जुंए सट्टे के अड्डे फल फूल रहे हैं। देवास शहर के प्रमुख चौराहों पर संचालित इन जुआ सट्टे के अड्डों पर अपराधिक प्रवृत्ति के कई शहरों से लोगों का जमावड़ा हो रहा है, वही मादक पदार्थ का धंधा भी बड़ी जोर शोर से फल फूल रहा है। मादक पदार्थों में शराब, स्मैक, गांजा, चरस धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। जिससे आने वाली युवा पीढ़ी बर्बादी की राह पर चल पड़ी है। जो कि देवास जैसी धार्मिक नगरी में अमन एवं शांति के लिए चिंता का विषय है । वही प्रदेश के मुखिया का कहना है कि अपराधियों को जमीन में गाड़ दूंगा । ओर देवास जिले में अपराधियों का बोलबाला है। आम जनों में चर्चा है कि इन अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है। शहर में इन अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगता है तो युवक कांग्रेस को सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करना होगा। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से पंडित रितेश त्रिपाठी, शिवनारायण हाड़ा, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, रोशन रायकवार, राजा परिहार, आसिफ शेख, अतुल सिंह, संजय रेकवाल, शैलेंद्र सिंह चौहान, सेशन कल्याणे, जयराम मालवीय, शुभम धोटे, रितेश सांगते, अनस सवेरा, अमन श्रीवास, लोकेंद्र मोरे, सुनील शुक्ला, विजय सिंह चौहान मोनू, अमितेश पांडे, जितेंद्र पवार, आकाश चौहान, अंकित खरे, महेश शर्मा, शुभम सिसोदिया, साजिद शेख, आयुष श्रीवास, सुरेश पासी एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हिम्मत सिंह चावड़ा ने किया