HR

कोरोना काल में की गई बिजली बिल माफी की घोषणा को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष को दिया स्मरण पत्र -युवा कांग्रेस

ByLalit Chavhan

Dec 21, 2021

देवास। स्थानीय तहसील चौराहा से एकत्रित युवा कांग्रेस एवं कांग्रेसजनों ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय सिंह झाला के नेतृत्व में रैली के रूप में भाजपा कार्यालय पर स्मरण पत्र सौंपने जा रहे कांग्रेसजन को सयाजी द्वार पर पुलिस द्वारा बेरीकेटिंग कर रोका गया, परंतु कांग्रेस जन पुलिस को चकमा देकर भाजपा कार्यालय पहुंच गए एवं भाजपा जिलाध्यक्ष को स्मरण पत्र सौंपा। जिसमें उन्हें याद दिलाया गया कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री द्वारा बिजली बिल माफ करने की घोषणा की गई थी। लेकिन उसके बावजूद वर्तमान में विद्युत विभाग द्वारा नोटिस पहुंचा कर उपभोक्ताओं से बिजली के बिलों का पैसा वसूल किया जा रहा है एवं जमा नही करने की स्थिति में कनेक्शन काटे जा रहे है और संपत्ति कुर्क करने की धमकी दी जा रही है। साथ ही कोरोना से मृत परिवारजनों को 100000 की सहायता राशि देने की घोषणा की थी परंतु शिवराज सिंह और भाजपा की सरकार को यह घोषणा याद नहीं है। भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश की जनता के साथ धोखेबाजी वादाखिलाफी की है। इन दोनों घोषणाओं भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओ द्वारा बहुत प्रचारित कर सरकार का गुणगान किया था। उन्ही भाजपाइयों को याद दिलाने के लिए कांग्रेसजनों ने भाजपा जिला अध्यक्ष को स्मरण पत्र सौंपा। इस अवसर पर पंडित जयप्रकाश शास्त्री, पंडित रितेश त्रिपाठी, रेखा वर्मा, नजर शेख, शिवनारायण हाड़ा, जितेंद्र सिंह मोंटा, एजाज शेख, प्रदीप चौधरी, नरेंद्र यादव, राजेश राठौर, पोपसिंह परिहार, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, सुजीत सांगते, डॉ.मंसूर शेख, इम्तियाज शेख, अनिल गोस्वामी, दीपेश कानूनगो, हिम्मत सिंह चावड़ा, राज्यवर्धन सिंह पवार, विशाल यादव,  सलीम पठान, राजा पडियार, प्रतीक शास्त्री, ईशान राणा, मोहम्मद शेर खान, जितेंद्र पवार, शकील लकी, संजय गोठानी, साजिद शेख, शाहिद मोदी, दीपक जाटवा, कुद्दुस शेख, राजेश जयसवाल, रवि देवड़ा, शुभम धोटे, विजय सिंह चौहान, कबीर सिंह, आकाश चौहान, महेंद्र घारू, रितेश सांगते, सुनील शुक्ला, संजय रेकवार, हर्षवीर सूर्यवंशी, ऋषभ यादव, विशाल यादव, अंकित खरे, अमन श्रीवास, पवन बोयत, रुपेश शर्मा, शुभम सिसोदिया, कुलदीप मालवीय, चिराग ठाकुर, दुर्गेश डेरिया, रितेश मालवीय, चंदन सिसोदिया, सुरेश पासी, आकाश चौहान, अनिकेत माली, नितिन सूर्यवंशी, आकाश सांवलिया, विशाल परमार, शेखर मालवीय, संतोष चावरे, अर्पित त्रिपाठी, प्रशांत पांडे, महेश मालवीय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे। आभार नईम एहमद ने माना।