HR

निगम के इस निर्णय पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मोन क्यों?

ByLalit Chavhan

Dec 11, 2021

देवास

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आर्थिक रूप से आमजन परेशान लेकिन नगर पालिका निगम ने संकल्प पारित कर रहवासी क्षेत्र का
बढ़ाया संपत्ति कर, आर्थिक रूप से परेशान चल रहे आमजन पर नगर निगम के कुठाराघात पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और विपक्ष मोन क्यों, जबकि औद्योगिक क्षेत्र में निर्धारित वर्षों पुरानी दरों पर संपत्ति कर वसूला जा रहा है, क्यों संकल्प पारित कर औद्योगिक क्षेत्रों के संपत्ति कर को बढ़ाया नहीं जाता, जबकि औद्योगिक क्षेत्र का संपत्ति कर रहवासी क्षेत्र से कम ही है, आर्थिक रूप से मार झेल रहे रहवासियों पर बढ़ाया गया यह संपत्ति कर, आगामी नगर निकाय चुनाव पर भी क्या प्रभाव डाल सकता हैं?