HR

श्री शिव राज्याभिषेक समिति देवास द्वारा महाराष्ट्र पद्म विभूषण बाबासाहेब पुरंदरे श्रद्धांजलि सभा 28 को

ByLalit Chavhan

Nov 26, 2021

देवास। भारत के विख्यात साहित्यकार शिव शाहिर पद्म विभूषण श्रीमंत बाबासाहेब पुरंदरे का देहावसान 15 नवंबर 2021 को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में हो गया। वह इस वर्ष की नाग पंचमी को अपनी आयु के 100 वर्ष में प्रवेश कर गए थे। उन्हें महाराष्ट्र सरकार का महाराष्ट्र भूषण सम्मान भी प्रदान किया गया था। इतिहास के मूर्धन्य विद्वान बाबासाहेब का व्यक्तित्व बहुआयामी था। गोवा मुक्ति आंदोलन में भी वे सेनानी थे, विश्व के सबसे बड़े नाटक जाणता राजा के वह निर्माता निर्देशक लेखक थे। जिसमें 400 कलाकारों सहित स्टेज पर हाथी घोड़े ऊंट बेल गाड़ी सहित नाटक प्रदर्शित होता था। स्वर्गीय बाबासाहेब पुरंदरे के निधन पर जिले के इतिहास प्रेमी स्थानीय महाराष्ट्र समाज में 28 नवम्बर रविवार को 4 बजे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे सभी। इतिहास प्रेमी तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा कलाकार उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करें।