HR

अग्रवाल समाज का अन्नकूट महोत्सव संपन्न

ByLalit Chavhan

Nov 18, 2021

देवास। अग्रवाल समाज द्वारा श्रीराम मंदिर अग्रवाल धर्मशाला नयापुरा पर भव्य फूल बंगला सजाकर भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह अग्रबंधुओं की उपस्थिति में मनाया गया। जिसमें समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सर्वप्रथम आरती की थालियां सजाकर भगवान की महाआरती समाज के वरिष्ठजनों एवं पूर्व अध्यक्ष ताराचंद सिंघल, मांगीलाल अग्रवाल, श्याम गोयल, कार्यवाहक अध्यक्ष शरद अग्रवाल, उपाध्यक्ष कैलाश सिंघल, कोषाध्यक्ष सोहनलाल अग्रवाल, सहसचिव आलोक अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य हुकमचंद अग्रवाल, गोविंद गोयल, कैलाश अग्रवाल, दिनेश मोदी, ओमप्रकाश बंसल, भगवान गोयल, नरेन्द्र मोहन बिंदल, राजेश अग्रवाल, महिला पदाधिकारी अन्नु अग्रवाल, मधु बंसल, राधा बजाज, सुनीता गोयल, रविशा गोयल, पूजा अग्रवाल एवं समाज केे महिला पुरूषों द्वारा संरक्षक प्रेम कुमार अग्रवाल के निर्देशन में महाआरती संपन्न हुई। आरती के पश्चात उपस्थित समाज सदस्यों को भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई। सभी सदस्यों द्वारा दीपावली मिलन समारोह मनाया गया तथा समाज द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की।। उक्त जानकारी समाज सचिव विजय कुमार गोयल ने दी।