देवास। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव ने बताया कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक का दो दिवसीय आयोजन भोपाल में किया गया। बैठक में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के 52 जिलों से प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बैठक भाग लिया। बैठक का मुख्य एजेंडे में क्रमोन्नति, ग्रेच्युटी, पुरानी पेंशन, मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन से वंचित कर्मचारियों का मुद्दा, जनजातीय कार्य विभाग की सातवें वेतनमान का भुगतान और अनुकंपा नियुक्ति पर चर्चा, केंद्र समान महंगाई भत्ता आदि शामिल रहे। उक्त मुद्दों पर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उक्त मुद्दों को जल्द ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया। आजाद का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में विभागीय मंत्री इंदर सिंह परमार और जनजाति विभाग के मंत्री मीना सिंह से मिलकर इन मुद्दों पर गहन और विस्तार से चर्चा की । उन्होंने आश्वासन दिया की जल्द ही आपकी समस्याओं का हल किया जाएगा। साथ ही सचिव एवं आयुक्त लोक शिक्षण संचालक अभय वर्मा से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारी अपर संचालक के के चतुर्वेदी को निर्देश दिए की कर्मचारियों की क्रमोन्नति और अन्य मुद्दों को सात दिवस में कार्यवाही करके उन्हें अवगत कराएं। पेंशन आंदोलन को लेकर मध्य प्रदेश की 52 जिलों से आए आजाद के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से चर्चा कर पेंशन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। शासन यदि एक माह में पेंशन का कोई निर्णय नहीं लेता है तो आगामी माह में प्रदेश के सभी ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और अंत में राजधानी भोपाल में आर-पार के लिए आमरण अनशन किया जाएगा।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश की प्रांतीय बैठक संपन्न
