HR

अखिल भारतीय क्षत्रिय अग्रिवंशीय राजपूत समाज का शस्त्र पूजन संपन्न.

ByLalit Chavhan

Oct 15, 2021

देवास।  राजपूत समाज द्वारा विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम अपना मेरिज गार्डन पर संपन्न हुआ । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम प्रभु के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष  मदनसिंह राठौड़,उपाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शस्त्र पूजन किया गया। हवन करने के उपरांत सभी  पदाधिकारियों ने शस्त्रों का पूजन किया एवं सभी क्षत्रियों ने एक साथ प्रण लिया की बुराई को हराएंगे और अच्छाई को जिताएंगे। कार्यक्रम में डॉ. श्याम सिंह ठाकुर, कुं. मुकेशसिंह पंवार, ओम दरबार, ठा. विष्णुु सिंह चावड़ा, ठा. भगवानसिंह  परमार, कुं. शेखरसिंह पंवार, कुं. कपिलसिंह पंवार, कुं. नरेन्द्रसिंह सोलंकी (बन्ना), कुं.राधे सिंह ठाकुर, कुं. राहुल सिंह परमार, कुं. आकाश सिंह परमार,कुंवर वीरेंद्र सिंह सोलंकी, ठा. जगदीश सिंह सोलंकी,ठा. भगवान सिंह राठौड़  सहित इंदौर, उज्जैन, देवास एवं अन्य जिलों से समाजजन उपस्थित हुए।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्याम सिंह ठाकुर एवं आभार कुं. पंकज सिंह ठाकुर ने किया।