HR

व्यवस्थाओं को लेकर दूरभाष सेट से हो रही है मानिटरिंग

ByLalit Chavhan

Oct 12, 2021


देवास/ माता टेकरी पर माताजी के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओ की अत्यधिक मात्रा को देखते हुये आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा परिक्रमा मार्ग पर पानी एवं सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। इस दौरान मेन पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर ड्युटीरत निगम जलप्रदाय एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियो की उपस्थिती को लेकर निगम सहायक यंत्री तौफीक खान, भूषण पवार, ओमप्रकाश पथरोड से दूरभाष सेट पर चर्चा की अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहे। माता टेकरी मुख्य स्थान पर जिला प्रशासन द्वारा आकस्मिक चिकित्सा केन्द्र, पुलिस सहायता रूम, सी.सी. टी वी केमरे की व्यवस्था के साथ ऐम्बुलेंस की व्यवस्था की गई ताकि आवश्यकता होने पर तत्काल सुविधा उपलब्ध हो सके।