देवास/ देव स्थान प्रबंध समिती द्वारा आज सांय 7 बजे मॉ चामुण्डा माताजी की महा आरती श्री कालीचरण जी महाराज के साथ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी एवं उपस्थित सभी श्रद्धालुओ के साथ की जावेगी। होने वाली महा आरती मे देव स्थान प्रबंध समिती द्वारा 11 हजार दीप जलाये जावेगें। समिती द्वारा श्रद्धालुजनो से अपील कि है कि वे अपने घरो पर भी दीप जलाकर महा आरती मे सहभागी बने।
आज मां चामुंडा माता जी की महा आरती श्री कालीचरण महाराज द्वारा
