HR

कैलादेवी मंदिर पर उमड रहा भक्तों का सैलाब

ByLalit Chavhan

Oct 11, 2021

देवास नन्हीं बालिकाओं द्वारा दी जा रही गरबों की मनमोहक प्रस्तुति
शारदीय नवरात्रि में माँ कैलादेवी पर भक्तों एवं दर्शनार्थियों का सैलाब उमड रहा है। मंदिर संस्थापक मन्नुलाल गर्ग एवं दीपक गर्ग ने बताया कि दूर दूर से श्रद्धालु माँ कैला माता के दर्शनों को पधार रहे हैं, माता मंदिर पर कैला देवी गरबा मंडल द्वारा प्रतिदिन गरबों की मनमोहक प्रस्तुति दी जाती है। जिसमें नन्हीं बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के गरबों की प्रस्तुति दी जाती है। जिसे देखने के लिए भक्तजन बड़ी संख्या में पधार रहे हैं। उक्त जानकारी मोहन श्रीवास्तव ने दी।