HR

आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत 27 सितम्बर से विशेष साफ-सफाई अभियान

ByLalit Chavhan

Sep 25, 2021


देवास/ आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत 27 सितम्बर से स्वच्छ भारत मिशन मे विशेष साफ-सफाई अभियान चलाये जाने की तैयारियो लेकर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा निगम बैठक कक्ष मे बैठक आहूत कर निगम के संबंधित अधिकारियो, कर्मचारियो एवं निगम सहयोगी टीम टीम डिवाईन तथा आई.ई.सी. कर्मचारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आयुक्त ने बैठक मे कहा कि आजादी महोत्सव अन्तर्गत 27 सितम्बर से स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत स्वच्छता की दौड मे आगे रखने के लिये साफ-सफाई अभियान को गंभीरता से लेते हुये शहर मे विशेष रूप से सफाई अभियान चलाकर शहर को साफ व सुन्दर बनाने के लिये व्यक्तिगत रूप से इस अभियान मे जुडकर कार्य करें। इस हेतु प्रत्येक वार्ड मे विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता संबंधी जानकारी रहवासी संघो एवं सामाजिक संस्थाओ एवं सभी धर्म गुरूओ के माध्यम से नागरिको को जानकारी देकर अपने घर व आस-पास के साथ देवास शहर को स्वच्छ व सुन्दर रखने के लिये के सहयोग हेतु कहा। स्वच्छता के लिये वार्डो मे जन जागरण अभियान चलाने के साथ प्रतिदिन सफाई व्यवस्था के साथ सभी सार्वजनिक शौचालयो, सुलभ काम्पलेक्सो की प्रतिदिन सफाई हो कि मानिटरिंग हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। आयुक्त ने अमृत महोत्सव अन्तर्गत शहर की सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने मे नागरिक अपना महत्पूर्ण योगादन देवें। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग एकत्रित कर डोर-टु-डोर आने वाली कचरा गाडीयो मे ही कचरा डालें।