देवास। वन मंडल देवास के प्रांगण में 17 वीं वन शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शहीद हुए कर्मचारियों के साथ ही स्व. मदनलाल वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि वन विभाग द्वारा वनों की सुरक्षा में शहीद हुए कर्मचारियों, अधिकारियों को हर वर्ष 11 सितम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर वन शहीदी दिवस मनाकर श्रद्धांजलि दी जाती है। इस वर्ष वन मंडल के पुंजापुरा परिक्षेत्र की बीट रतनपुर में 4 फरवरी 21 को स्व.मदनलाल वर्मा वनरक्षक तत्कालीन बीट गार्ड रतनपुर के वन्य प्राणियो के शिकारियों से मुठभेड के दौरान शिकारियों की गोली से वन क्षेत्र क्र. 532 में शहीद हो गए थे। जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने अपने उद्बोधन में मांग की कि शहीद मदनलाल वर्मा के नाम से बीट का नामकरण किया जावे। जिस पर वन मंडल अधिकारी पी.एन.मिश्रा ने अपने उद्बोधन में शहीद मदनलाल वर्मा के नाम से बीट का नामकरण करने की घोषणा की साथ ही प्रतिवर्ष रतनपुर में 4 फरवरी को वन मेला आयोजित करने की भी घोषणा की। जिसमें जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं वन समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे। उपवन मण्डलाधिकारी एस.के.शुक्ला ने बताया कि आज शहीद मदनलाल वर्मा के परिवार को भोपाल में मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख)द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लिपिक राधेश्याम चौहान, डी.एम. नरेश मोर्य, लेखापाल जियालाल वर्मा, ज्योति कर्मा, किरण राठौर, नंदनी पटवा, वीरेन्द्रसिंह, इरफान शेख, विकास सोहनी, संदीप त्रिवेदी, प्रवीण कचोले, शिवनारायण पंवार, नर्मदा प्रसाद शर्मा, आर.के.मिश्रा, अजीत ओंकार, राजकिशोर त्रिपाठी, जगदीश चौहा, राकेश रावल, पंकज शाक्य आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी रेंजर कैलाश मालवयी ने किया तथा आभार वन परिक्षेत्र अधिकारी डी.एस.चौहान ने माना
वन मंडल ने शहीदी दिवस दी स्व. मदनलाल वर्मा को श्रद्धांजलि शहीद मदनलाल वर्मा के नाम पर हुआ बीट का नामकरण
