HR

जन्माष्टमी महापर्व पर श्री सांवरिया सेठ मंदिर पर भव्य फूल बंगला

ByLalit Chavhan

Aug 30, 2021

देवास।  जनता बैंक के पास पुरानी सब्जी मंडी के पीछे सांवरिया सेठ मार्ग पुराने जेल रोड पर प्रसिद्ध प्राचीन श्री सांवलिया सेठ मंदिर पर हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य फूल बंगला सजाया गया। इंदौर उज्जैन के कलाकार द्वारा अनेक प्रकार के फूलों से पूरे मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया, प्रभु को 56 भोग भी लगाया गया। माहेश्वरी समाज, महिला संगठन, सखी संगठन एवं युवा संगठन ने 56 भोग सजाया। कोविड 19 को ध्यान में रख के मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश दिया गया तथा सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। युवा संगठन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की सभी के हाथ सेनेटाइज करवा कर मंदिर में प्रवेश दिया गया रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्म होते ही  महाआरती का आयोजन हुआ और 56 भोग प्रसादी वितरित की गई । सभी समाज जन उपस्थित थे।  उक्त जानकारी युवा संगठन के योग चिचाणी ने दी।