देवास इंदौर रोड औद्योगिक क्षेत्र में वृक्षों हेतु आरक्षित जमीन वर्षों से वृक्षारोपण के लिए बांट जो रही है लेकिन संबंधित विभाग कुंभकरणीय नींद में सोए हुए हैं ,जिला उद्योग विभाग के द्वारा जब वृक्षों के लिए आरक्षित जमीन हे तो फिर यहां पर वृक्षारोपण क्यों नहीं हो रहा है, क्यों औद्योगिक इकाइयां इस जमीन पर वृक्षारोपण नहीं कर पाई
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिल्लीटी (सी एसआर) फंड को औद्योगिक इकाइयां औद्योगिक क्षेत्र में ही खर्च कर वृक्षों एवं उद्यानों के लिए आरक्षित जमीनों का विकास कर सकती है लेकिन जिला उद्योग क्षेत्र में कई एकड़ जमीन रिक्त पड़ी है जिस पर से कुछ जमीनों परआज तक वृक्षारोपण नहीं हो पाया जैसे ही हर वर्ष मानसून सत्र आता है इकाइयों और और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जिला उद्योग अन्य संबंधित संस्थाओं के द्वारा मात्र चर्चा कर केवल खानापूर्ति की जाती है ,लेकिन कुछ आरक्षित जमीनो पर आज तक वृक्षारोपण नहीं हो पाया,
कुछ औद्योगिक इकाइयां अपने वार्षिक लेखा परीक्षा प्रतिवेदन में दर्शाती है कि उनके द्वारा पर्यावरण के लिए भारी खर्च किया गया है लेकिन वास्तव में वह धरातल पर क्यों नहीं दिखता क्यों अभी तक देवास के अधिकतर औद्योगिक ग्रीन बेल्ट सूखे और बंजर पढ़े हुए हैं जबकि सबसे ज्यादा जवाबदेही इन्हीं औद्योगिक इकाइयों की है जबकि पर्यावरण को सबसे ज्यादा क्षति औद्योगिक इकाइयों से ही होती है