HR

​टीकाकरण की पूर्ण सफलता को लेकर दिलाई शपथ

ByLalit Chavhan

Aug 29, 2021

देवास। कोविड-19 टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से कोरोना का टीका लगाना  महामारी से मुक्ति पाना थीम पर राष्ट्रीय युवा योजना इकाई देवास ने 100 प्रतिशत वेकसीन पूर्ण ग्राम की शपथ ग्राम शादिखेड़ा,पोलाय जागीर धरुखेड़ी मनासा सुरराखेड़ा  मुरमिया में दिलाई।  इस अवसर पर इकाई के समन्वयक अक्षय जोशी ने कहा लोगों में टीकाकरण को लेकर सकारात्मक रूप से जागरूक होकर वैक्सीन लेने एवं स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करें । कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए विद्यार्थियों  को अपने- ग्राम में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाये । कोरोना का टीका प्रत्येक व्यक्ति को लगवाना अनिवार्य है। तभी कोरोना महामारी से मुक्ति मिल सकेगी। सरकार बेहद कीमती दवा खरीद कर आम जनता के बीच मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। आप   एक-एक वार्ड को गोद लेकर शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करे ।  इस मौके पर शत-प्रतिशत अभियान की सफलता को लेकर सभी को शपथ दिलाये। इस कार्यक्रम में रायुयो महिला दल प्रभारी पूजा जोशी, शिक्षक जितेंद्र यादव,  संतोष यादव, ईश्वर यादव, मंगलेश कुशवाह, संतोष बगाना, पिंटू वर्मा, राजेंद्र बेवारिया, रोहित यादव उपस्थित रहे।