देवास। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रीना चौहान ने बताया कि आज 29 अगस्त मेजर ध्यान चंद जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शिवदयाल सिंह पुलिस अधीक्षक जिला देवास थे। प्रारंभ में मुख्य अतिथि डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हाँकी फीडर के 40 खिलाडिय़ों को हॉकी स्टिक और कीट वितरित की गई । डॉ शिवदयाल सिंह ने अपने उद्बोधन में खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को अनुशासन में रहकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। टैलेंट सर्च से नई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा इस योजना से प्रदेश को उत्कृष्ट खिलाड़ी मिलेंगे । जिला खेल अधिकारी रीना चौहान ने बताया की आज द्वितीय दिवस पर सोनकच्छ एवं टोंकखुर्द विकास खण्ड के 280 बालक बालिका खिलाडिय़ो का टेलेंट सर्च गाइड लाइन अनुसार विभिन्न फिजिकल टेस्ट जिसमे खिलाडिय़ों की उचांई,वजन,सीट एन्ड रिच , बेलेंस , सीटअप , 50मीटर दौड़, और 600 मीटर दौड़ कराकर फिजिकल टेस्ट लिया गया । पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने टेलेंट सर्च में आये खिलाडिय़ों के फिजिकल टेस्ट का अवलोकन किया । इस अवसर पर मुजीब शेख, सुधीर टोप्पो , सलीम शेख ,हेमेंद्र निगम, मिर्जा मुशाहिद बैग , धर्मेंद्र सिंह ठाकुर,अनिल श्रीवास्तव, यूनुस खान ,प्रवीण ढोबले ,मनोज सिंह ,रेणु सिंह, अनुपम टोप्पो,रवि गिरजपुरकर, अजीम शेख ,अर्जुन सिंह,अंकित टोप्पो आदि प्रशिक्षक उपस्थित थे ,कार्यक्रम का संचालन जावेद पठान ने किया एवं आभार जय बघेल ने माना ।
टैलेंट सर्च से नई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा — डॉ शिवदयाल सिंह
