धाकड़ समाज ने धूमधाम से मनाई बलराम जयंती
देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धाकड़ समाज द्वारा देवास मंडी प्रांगण में भगवान धरणीधर बलराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान बलराम जी का विधिविधान से पूूजन अर्चन किया गया। साथ ही धाकड़ समाज के अन्य गांवों में भी भगवान बलराम जी की जयंती मनाई गर्ई। कार्यक्रम में मुख्यरूप से अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ के जिलाध्यक्ष सुनील धाकड़, मदनसिंह धाकड़, विक्रमसिंह धाकड़, संजीत पहलवान, जगदीश नागर किसान संघ, रामेश्वर धाकड़, अर्जुन धाकड़, जितेन्द्र धाकड़, गोपाल नागर, सोनू नागर, प्रदीप भंडारी, संतोष रावत, रामस्वरूप पहलवान, कैलाश नागर, सुनील नागर, नीरज नागर बिल्लु, हितेश धाकड़ सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।