HR

ऐतिहासिक कुश्ती ऐरिना का जीर्णोद्धार अंतिम दौर में कुश्ती कला को मिलेगा बढ़ावा

ByLalit Chavhan

Nov 18, 2020

देवास। नगर जनहित सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अनिलसिंह बैस ने बताया कि ऐतिहासिक कुश्ती एरिना का जीर्णोद्धार अंतिम दौर मे चल रहा है जो कि जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। श्री बैस ने बताया कि एरिना के जीर्णोद्धार से कुश्ती कला को बढ़ावा मिलेगा। इस ऐतिहासिक एरिना में देश विदेश के पहलवानों ने भी अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया है। श्री बैस ने बताया कि समिति की ओर से इसके जीर्णोद्धार के लिए काफी वर्षो से प्रयास किया जा रहा था। इसके लिए सन् 2017 में नगरीय प्रशासन मंत्री एवं निगम कमिश्रर को ज्ञापन दिया गया था उसके बाद से ही समिति द्वारा बार बार इस विषय में संबंधितों से मिलकर जीर्णोद्धार को जल्द पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाता रहा। ऐरिना के लिए अमृत योजना अंतर्गत 50 लाख रूपये की राशि भी दी गई। एरिना का कार्य बार बार रूक जाने तथा काफी समय से अधूरा होने की बात को लेकर विगत 3 माह पूर्व श्री बैस के नेतृत्व में सुभाष वर्मा, विनोदसिंह गौड, सुनीलसिंह ठाकुर, विजयसिंह तंवर, रफीक पठान, तकीउद्दीन काजी, ओमप्रकाश पटेल, अनुप दुबे ने निगम कमिश्रर विशालसिंह चौहान से चर्चा की तथा उन्हें पूरी जानकारी सेे अवगत कराया था।  तत्पश्चात निगम कमिश्रर ने एरिना का कार्य पुन: प्रारंभ करवाया  जो कि अब अपने अंतिम दौर में चल रहा है तथा यह कार्य जल्द ही पूर्ण होने की संभावना है।