HR

संस्कार भारती शैली रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

ByLalit Chavhan

Oct 30, 2020

देवास। आज 30 अक्टूबर को तीन दिवसीय संस्कार भारती शैली रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक भवन, मल्हार स्मृति मंदिर में हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत मालवा प्रान्त संगठन मंत्री प्रकाश पंवार द्वारा माँ सरस्वती व देवाधिदेव नटराज की प्रतिमा पूजन के साथ की गई। दीप प्रज्वलन  अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिवेदी, वरिष्ठ मार्गदर्शक डॉ रमेश सोनी, मातृ शक्ति चन्द्रकला रघुवंशी, मनोरमा सोलंकी, डॉ रंगभरी काशिव की उपस्थिति में हुआ। रंगोली प्रशिक्षण की मुख्य शिक्षिका ख्यात रंगोली कलाकार कविता सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में भारतीय शैली के रचनात्मक आयाम के रंग संयोजनों की कलाविधा का प्रशिक्षण दिया जावेगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर को सभी प्रशिक्षण प्राप्त कलाकारों द्वारा मल्हार स्मृति परिसर में एक भव्य रंगोली का निर्माण जनदर्शन हेतु किया जावेगा। कार्यक्रम में रोहित सोनी, सुमित जोशी व उमेश जोशी का सहयोग रहा।