देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं देवास जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मनोज राजानी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रतिवर्षानुसार देवास में माताजी का चल समारोह जो निकलता था वह इस बार ना निकल पाना दुर्भाग्यपूर्ण होकर सनातनधर्म में आस्था रखने वाले माता जी के भक्तों के लिए दुखद निर्णय है।
श्री राजानी ने बताया कि कोरोना का बहाना बनाकर परम्पराओं का निर्वाह ना हो पाना दुखदायी है। जब उज्जैन में प्रत्येक सावन सोमवार को परम्परानुसार सांकेतिक रूप से राजा महांकाल की सवारी निकाली जा सकती है, दशहरे पर महांकाल की सवारी भी निकली है। यहाॅं तक कि सभी राजनैतिक दलो को चुनाव प्रचार हेतु हजारो की संख्या में लोगो की उपस्थिती की छूट दी जा रही है, तो फिर देवास की वर्षो पुरानी परम्परा माताजी का चल समारोह जो कि देवास की आन बान शान है को प्रशासन द्वारा अनुमति ना देना समझ से परे है।
पिछले दिनो शांति समिती की सम्पन्न हुई बैठक में भी चर्चा की गई थी कि देवास की परम्परानुसार रूट को छोटा कर चल समारोह में समितियों के सदस्यों की संख्या सीमित कर अनुमति दी जाना चाहिए थी, जिससे अधिकांश सदस्य सहमत थे। ऐसी परिस्थितियों में जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधीयों का मौन होना भी कहीं ना कही संशय पैदा करता है।
श्री राजानी ने प्रशासन से आग्रह किया है कि कोरोना की सावाधानियों को ध्यान में रखते हुए आगामी त्यौहार मनाने की छूट दी जानी चाहिएं
प्रतिवर्ष अनुसार देवास में माता जी का चल समारोह जो निकलता था वह इस वर्ष ना निकल पाना दुर्भाग्यपूर्ण-मनोज राजानी
