HR

पहले से परेशान शहर के लोगों पर देवास नगर निगम ना डालें आर्थिक बोझ – कांग्रेस

ByLalit Chavhan

Oct 20, 2020

ओदेवास = देवास नगर निगम द्वारा यू आई डी एस एस एम टी सीवरेज योजना के तहत विभिन्न वार्ड में सीवरेज लाइन डाली जाने का कार्य पूर्ण हो चुका है इसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 2 3 4 6 7 8 9 10 11 12 13 30 31 32 33 क्षेत्र में सीवरेज योजना के तहत डाली लाइन का कार्य पूर्ण होकर रहवासी अपने घरों के सीवरेज कनेक्शन के लिए ऑनलाइन या नगर निगम में आवेदन देकर अपने घरों की नालियों के कनेक्शन सीवरेज से कर सकेंगे इसके लिए नगर निगम के द्वारा निर्धारित शुल्क रखा गया है । शुल्क जमा कर रहवासी  सीवरेज की लाइन से अपने घर की नाली को जोड़ सकेंगे ।। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि सीवरेज प्रोजेक्ट में कनेक्शन लेने को लेकर ना तो पिछली चुनी हुई परिषद में कोई निर्णय हुआ है ना सीवरेज प्रोजेक्ट बनने के दौरान इस तरह का कि कोई बात हुई है। बावजूद नगर निगम के अधिकारी एकतरफा निर्णय लेते हुए शहर के लोगों पर यह शुल्क का बोझ लगा रहे है । एक ओर  कोरोनावायरस महामारी व विधुतमण्डल द्वारा दिए जा रहे अत्याधिक बिल के चलते शहर के लोग पहले ही परेशान हैं दूसरा नगर निगम के द्वारा इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान से लोगों में रोष है। आम नागरिकों को क्या लेना देना उनके घर से निकली लाइन पुरानी नालियों में जुड़ी हुई है। वह पैसे देकर क्यों  सीवरेज कनेक्शन लेगा यह तो नगर निगम को चाहिए कि वह हर घर की निशुल्क रूप से नालियों को सीवरेज की नालियों से जोड़ें। कांग्रेस नगर निगम के द्वारा लिए जाने वाले शुल्क का विरोध करती है वही मांग करती है कि नगर निगम कमिश्नर तत्काल जनहित में निर्णय लेते हुए शुल्क जमा करने वाला निर्णय वापसले