देवास। म.प्र. प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ ने अशासकीय विद्यालयों को आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष आशीष सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि बोर्ड द्वारा हाईकोर्ट केे आदेशों का उल्लंघन कर कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक का नामांकन एवं परीक्षा शुल्क लेने, सम्बद्धता शुल्क लेने, आर.टी.ओ. द्वारा स्कूल बसों का बीमा व टेक्स वर्तमान वर्ष का माफ करने, वर्तमान सत्र में आर.टी.ई. के अंतर्गत निशुल्क प्रवेशित छात्र छात्राओं के बारे मेें अभी तक कोई गाइड लाईन जारी नहीं की गई है। इस बारे में मुख्यमंत्री से समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गुरूदत्ता शर्मा, महेन्द्र शाह, राहुल सूर्यवंशी, मूलसिंह बघेल, राहुल पुष्पद, राजेश बरेठा, नजीर शेख, सतीश सर आदि उपस्थित थे।
म.प्र. प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ ने जिलाधीश को दिया ज्ञापन
