HR

देवास से शुरू होगा वीरांगना अभियान संस्था सार्थक ने की महिला आत्मरक्षा के लिए पहल-कानूनगो

ByLalit Chavhan

Oct 6, 2020

देवास। आज देश मे महिलाओ के साथ बढ़ रहे दुखद घटनाक्रमो पर पूरे देश मे आक्रोश व्याप्त है क्या संगठन क्या पार्टी आज प्रत्येक भारतीय सड़क पर आ गया है , पिछले दिनों हुई हाथरस की शर्मसार कर देने वाली घटना से पूरे देश ने आक्रोश से कोलाहल मचा हुआ है , यह मामला सिर्फ अब हाथरस तक सीमित नही रहा , इस घटना के बाद देश जे अलग अलग हिस्सो में हो रहे ऐसे ही अमानवीय कृत्य सामने आते जा रहे है , जिस पर आज हर भारतीय की ज़ुबान पर महिला सुरक्षा के हज़ारो प्रश्न है , जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से भी देखा जा रहा है , सड़को पर मोमबत्तियों के साथ कुछ समाज सेवी संस्था पीडि़ता को श्रद्धा सुमन दे रहे है तो कहि पर समाज मे जागरूकता लाने की मुहिम चलाई जा रही है , परन्तु इसी बीच देवास की सबसे बड़ी युवाओ संस्था सार्थक ने ऐसी पहल कर दी है जिसने प्रदेश ही नही देश की सुर्खियों में जगह बनाना शुरू कर दिया है , संस्था सार्थक ने महिला आत्मरक्षा के लिए वीरांगना अभियान की शुरुआत कर दी है , जिसके माध्यम से मार्शल आर्ट्स , कराते व कलारिपट्टू जैसी कलाओ के महारथी सम्पूर्ण देवास शहर की मातृशक्ति , छात्राओं , व बालिकाओ को नि:शुल्क रूप से आत्मरक्षा के गुण सिखाएंगे ।
सार्थक संवाद के कार्यक्रम में दीपेश कानूनगो ने किया शंखनाद
संस्था सार्थक हर माह सार्थक सम्वाद नामक एक कार्यक्रम आयोजित करती है, जिसमे प्रत्येक माह में युवाओ से जुड़े विषयो पर मंथन किया जाता है , हज़ारो की संख्या में युवा इससे जुड़ते है , इस संस्था के संस्थापक अध्य्क्ष पण्डित दीपेश कानूनगो ने सार्थक संवाद में चर्चा करते हुए जानकारी दी कि यह मुहिम अब सिर्फ देवास की ही नही सम्पूर्ण भारत की मुहिम होने जा रही है , इस अभियान के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की बात हम नही करेंगे क्योंकि हमारा मानना है कि ये महारानी लक्ष्मी बाई की धरती है जहाँ हर एक कन्या झलकारी बाई है , हमारे अभियान का उद्देश्य भी इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी मातृशक्ति व छात्राओं को अपने शौर्य से परिचित करवाना है जिससे यह स्वयम की रक्षा करने में प्रबल हो सके आंतमनिर्भर हो सके ।
चरणबद्ध तरीके से होगा आयोजन
कानूनगो ने बताया कि यह अभियान अब पंजीकरण के चरण पर है , एक बड़े आयोजन के साथ यह अभियान शंखनाद करेगा , फिर यह अभियान शहर के 45 वार्डो तक जाएगा जहां प्रत्येक परिवार की हर मातृशक्ति को इस अभियान से जोड़ कर इस प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा , सार्थक संवाद से ही दो नम्बर जारी किए गए है – 8103580228 , 9691951111 , इन पर सम्पर्क करके मातृशक्ति , बालिकाएं व छात्राये अपना पंजीयन करवा सकती है , यह पूरा अभियान नि:शुल्क है ।