देवास। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 19 वीं पुण्यतिथि माधव मंगल गार्डन इटवा में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। इस अवसर पर महाराज विक्रमसिंह पंवार, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, नारायणसिंह चौधरी ने पुष्पांजलि अर्पित की। सिंधिया फेंस क्लब के जिलाध्यक्ष हरीश देवलिया ने श्री सिंधिया के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम में दुर्र्गेश अग्रवाल, गणेश पटेल, मेेहरबानसिंह धाकड, देवेन्द्र चौहान, जयप्रकाश चौधरी, राजेन्द्र ठाकुर, रामेश्वर दायमा, राजेश यादव, राम यादव, लीलाधर प्रजापति, मांगीलाल रेडवाल, सीताराम प्रजापति, मनीष पनवार, मनोजसिंह, मनोज पटेल, छगन देवलिया, जगदीश मांगरोल, रमेश पहलवान, देवेन्द्र देवलिया, हितेश देवलिया, इरशाद मंसूरी, दीपक देवलिया, रितेश पाल, सागर देवलिया, अंतर राठौर, विष्णु मीणा, निरंजन हरोड़े, रघुनाथसिंह राठौर, लालसिंह राठौर, हर्ष देवलिया, गोविंद मीणा, मनोहर कुंभकार आदि उपस्थित थे।
श्रीमंत माधवराव सिंंधिया को दी श्रद्धांजलि
