HR

चामुंडा माता की कथा का फिल्मांकन द्वारका मंत्री ने संगीतमय कथा गाई अब जन जन तक पहुचेंगी नवरात्रि के पहले होगी रिलीज

ByLalit Chavhan

Sep 28, 2020

देवास । माँ चामुंडा और माँ तुलजा भवानी का देवास टेकरी पर आगमन ओर दानव वध के साथ यहां सन्त विचार नाथ जी के निवेदन पर दोनो बहनों के निवास की पूरी कथा भजन गायक द्वारका मंत्री ने अपने सुमधुर भजन… माँ चामुंडा माँ तुलजा की अमर कहानी तुम्हे सुनये सुन लो भक्तो ध्यान लगा कर…कथा में सरल और भावपूर्ण अंदाज में गाई । इस कथा को ओर भी देखने सुनने योग्य बनाने हेतु विगत 3 दिनों से युनिक्स भक्ति चेनल द्वारा टेकरी पर शूटिंग चल रही है, जिसमे इन्दोर ओर देवास के कलाकार भाग ले रहे है। दोनो माता, सन्त विचार नाथ जी ,नटकासुर राक्षस के किरदार को क्रिनजल क्रेज, वैशाली मालवीय, नीरज माली, गौरव शर्मा ने बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया।  विशेषकर राक्षस वध को कलाकरों ओर भजन के समन्वय ने इस दृश्य को जीवंत कर दिया। सभी कलाकारों के लिए दिल्ली से विशेष रूप से ड्रेस बुलवाई गई है,वीडियो ग्राफी कैलाश तारणी ओर उनकी टीम द्वारा की जा रही है । दोनो देवियों के पुजारी ओर प्रशासन ने कथा फिल्मांकन में बहुत सहयोग दिया। वर्षो पूर्व भजन चामुंडा माँ का नाम ले के काम किये जा माता रानी की कथा का भजन बहुत सुपर हिट हुवा था जो आज भी भक्तो को प्रिय है, इसी को ध्यान रखते हुवे यह नया भजन भक्तो को समर्पित होगा श्री मंत्री ने बताया कि वे जल्द ही एक लघु फि़ल्म भी निर्माण करेंगे ताकि दोनो देवियों की महिमा देश विदेश तक पहुंचे।  उक्त जानकारी राजेन्द्र संघवी  एवं अशोक सोमानी ने दी।