HR

देवास को महानगरीय क्षेत्र में शामिल कराने हेतु करेंगे बड़ा जन आंदोलन- मनोज राजानी

ByLalit Chavhan

Sep 28, 2020

देवास राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को मेट्रोपॉलिटन एरिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें 5 नगरीय निकाय के साथ इंदौर के 95 ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल किया गया लेकिन देवास व उज्जैन को योजना से बाहर कर दिया गया शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मनोज राजानी ने बताया कि देवास को मेट्रो ट्रेन परियोजना में अगर शामिल कर लिया जाए तो देवास को जन परिवहन (public transportation)की सौगात मिल सकती है हजारों लोग देवास से इंदौर पीतमपुर आना-जाना करते हैं जिसमें नौकरी पेशा अध्ययन हेतु छात्र छात्राएं शामिल है उन्हें बहुत ही सुविधा होगी समय व धन की बचत होगी वही देवास शहर महानगरीय क्षेत्र में शामिल होता है तो भविष्य में अन्य संसाधन शहर को प्राप्त हो सकते हैं कांग्रेस शासन में मेट्रोपॉलिटन देवास और उज्जैन तक विस्तारित क्या गया था श्री राजानी ने बताया कि मेट्रो ट्रेन परियोजना में देवास और उज्जैन को शामिल कराने हेतु पूर्व सांसद श्री सज्जन सिंह वर्मा जी के नेतृत्व में नगर पालिका निगम देवास की पूर्व महापौर श्री रेखा वर्मा और उनकी मेयर काउंसलिंग के सदस्ययो ने उस समय रहे शहरी विकास मंत्री श्री कमलनाथ जी को उक्त प्रस्ताव सौंपा था जिसे उन्होंने सैद्धांतिक स्वीकृति दी थी वैसे भी केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन जन परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है ऐसे में राज्य शासन के द्वारा देवास और उज्जैन को मेट्रो ट्रेन परियोजना से बाहर कर देना चिंतन का विषय है अगर राज्य शासन ने देवास को मेट्रो ट्रेन परियोजना में शामिल नहीं किया तो करूंगा बड़ा जन आंदोलन