HR

निगम द्वारा जीर्णशीर्ण, जर्जर भवनो को तोडने एवं अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही निरंतर जारी

ByLalit Chavhan

Sep 26, 2020

देवास। नगर निगम द्वारा शहर मे चिन्हित जीर्णशीर्ण, जर्जर भवनो को तोडे जाने का कार्य निरंतर जारी है। जिसमे निगम लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा शहर मे स्थित एबी रोड पर उज्जैन चौराहे के पास स्थित साजिद खान तथा हमीद खान के जर्जर भवन को तोडा जा रहा है। इसी प्रकार बडा बाजार स्थित जर्जर भवन को भवन स्वामी पूनमचंद द्वारा निगम की टीम से आपसी सहमति बनाकर स्वंय द्वारा तोडे जाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही एबी रोड पर स्थित इंडसेन्ड बैंक के भवन पर पार्किंग स्थल पर किया गया अतिक्रमण ओटले, रेलिंग आदि को हटाया गया। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा बताया कि चिन्हित जीणशीर्ण भवनो एवं व्यवसाईक क्षेत्रो मे पार्किंग स्थल पर किये गये अतिक्रमणो को हटाये जाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी