देवास। हाटपीपल्या में युवा राजपूताना संगठन की मीटिंग जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह खटाम्बा के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें गांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने तथा आर्थिक आधार पर आरक्षण देने पर चर्चा की गई। बैठक के पश्चात तहसीलदार अनिता बरेठा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि राजपूत समाज के राजाओं द्वारा भारत को सोने की चिडिय़ा बनाने के लिए लगभग 550 से ज्यादा रियासतें दान की गई थी। लेकिन आज उसी समाज के गरीब परिवारों को आरक्षण की जरूरत है लेकिन उसे आरक्षण नहीं मिल रहा है। गरीबी जाति देखकर नहीं आती है। आज कर्ई बड़ी जाति के लोग भी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, पढ़े लिखे और योग्य होने के बाद भी उन्हें आरक्षण के चलते नौकरी नहीं मिल पा रही है लेकिन, आरक्षित जाति के कई लोग जो कि पूरी तरह से सक्षम एवं धनाड्य है उन्हें आरक्षण का लाभ मिल रहा है। युवा राजपूताना संगठन ने मांग की है कि आरक्षण आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिये जिससे इसका सही उपयोग हो सकेगा। अगर आर्थिक आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अवतारसिंह, जगदीश धनगर, प्रीतमसिंह, योगेन्द्रसिंह कुलावड, राजेन्द्रसिंह राठौड़, शंभुसिंह, रिषभसिंह, कान्हा बना, चेतन बन्ना, लाखनसिंह, पवन बन्ना, राजवीर बन्ना, राजपालसिंह, तेजपालसिंह, दिग्पालसिंह, मोहित बन्ना, विशालसिंह, राजकुमार बन्ना, विरेन्द्रसिंह, तोफानसिंह आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी कुलदीपसिंह राठौड़ ने दी।
आर्थिक आधार पर आरक्षण देने हेतु युवा राजपूताना संगठन ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
