HR

चामुण्डा स्टेंडर्ड मिल श्रमिकों की मीटिंग 27 को

ByLalit Chavhan

Sep 25, 2020

मीटिंग 27 सितम्बर रविवार को प्रात: 11 बजे शीलनाथ धुनी मल्हार पर रखी गई हैै। देवास मजदूूर संघ अध्यक्ष उमेशप्रतापसिंंह गौड़, टेक्सटाईल एम्पलाईज यूनियन अध्यक्ष विष्णु वर्र्मा, मिल मजदूर यूनियन परिषद मंत्री मनोहर तिवारी ने सभी मजदूरों से अपील की हैै कि वे कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर आए एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें।