देवास। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला देवास के अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में जरूरतमंदों की तन, मन, धन से सेवा कार्य करने पर समाज की ऊर्जावान, प्रतिभावान नायब तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव का उनके निवास स्थान पर समाज के हेमेन्द्र निगम, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, प्रदेश महिला सहसचिव तश्मि श्रीवास्तव, स्वाती श्रीवास्तव महिला संस्कृति विभाग की सह सचिव महिला कार्यकारी अध्यक्ष शशी खरे कविता श्रीवास्तव जिला महिला कार्यकारी सदस्य आदि ने अभिनंदन पत्र एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका सम्मान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य व दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप खरे ने किया तथा आभार अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सह सचिव अशोक निगम ने माना।
नायब तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव का समाजजनो ने किया सम्मान
