HR

नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ ने पीपलरावां सीएमओ से की विशेष चर्चा

ByLalit Chavhan

Sep 24, 2020

देवास। नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रांगवे के नेतृत्व में ग्राम पीपलरावा में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर पीपलरावां के सीएमओ से विशेष चर्चा की। जिसमें मांग की गई कि सफाई कर्मचारियों को कोरोना जैसी महामारी पूरा किट दिया जाए।  सभी कर्मचारियों का पी एफ काटा जाए और कर्मचारियो को समय पर वेतन दिया जाए। इस पर सीएमओ का कहना कि वे सफाई कर्मचारियों के साथ हैं एवं उनकी समस्या का निराकरण किया जावेगा। इस अवसर पर प्रहलाद सांगते, संजय सांगते काका, महेंद्र घारू, प्रफुल्ल बाली, राकेश बंजारे, विक्की बंजारे लाला, विकास पचरोले, सुनील सीहोर, संजय चौहान, संतोष टांक, धर्मेंद्र डुमाने, विनोद, अंबाराम, सतीश, उमेश, शर्मिला बाई, बबीता आदि सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।