HR

बीएनपी सी.एस.आर. योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित

ByLalit Chavhan

Sep 17, 2020

देवास। भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड, नई दिल्ली की सी एस आर योजना के तहत उनकी स्थानीय इकाई बीएनपी द्वारा  दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये गए । बीएनपी के जनसंपर्क अधिकारी और सीएसआर नोडल प्रभारी संजय भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष नवंबर माह में दिव्यांगजन के लिए मूल्यांकन परीक्षण शिविर आयोजित किए गए थे शिविर में चिन्हित किये गए दिव्यांगजन को उनकी दिव्यांगता के अनुकूल 19 प्रकार के सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।  जिसमें व्हील चेयर, मोटोराइज़्ड ट्राइसिकल, बैसाखी, छड़ी आदि सम्मिलित थे। यह वितरण उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में भारत सरकार की कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए किया गया । इस अवसर पर बीएनपी मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल ,कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और उपस्थित  गणमान्य नागरिकों द्वारा हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी विशिष्ट आवश्यकता के अनुरूप  उपकरणों का वितरण किया गया । इस अवसर पर शीतला पटले सीइओ जिला पंचायत, प्रकाश चौहान, विनोद महरिया, डी जी एम, बीएनपी, रवि जैन विधायक प्रतिनिधि, मुकेश जोशी सीईओ, जनपद, पीयूष चतुर्वेदी प्रबंधक एलिम्को, राघवेंद्र सामाजिक न्याय आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे । कार्यक्रम में दीपाली उपाध्याय , अमित सिंह,  आदि का सराहनीय सहयोग रहा।