देवास। टोंकखुर्द में वेतन नहीं मिलने से नगर परिषद में पदस्थ सफाई कर्मचारियों द्वारा गत दिनों तहसीलदार एवं कलेक्टर को ज्ञापन देकर वेतन की मांग की थी लेकिन वेतन नहीं मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी । इसी संदर्भ में नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रांगवे,भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, महामंत्री रामभान सिंह, महेंद्र धारू, विकास पचरोले, विक्की बंजारे लाला, प्रफुल्ल बाली, सुनील सीहोते ने टोंकखुर्द नगर परिषद पहुंचकर सी एम ओ सविता सोनी से मुलाकात की तथा सफाई कर्मियों की समस्याओं एवं वेतन को लेकर चर्चा की। श्री रांगवे ने सीएमओ सविता सोने से कहा कि सफाईकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर करोना काल में नगर में सफाई कर रहे हैं अपना घर बार छोड़कर तथा अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर पर छोड़ कर अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तो फिर उनके अधिकारों के साथ यह अन्याय क्यों किया जा रहा है अगर उनको समय पर वेतन नहीं मिलता तो ये लोग कहां जाएंगे। इस पर सीएमओ सविता सोनी ने कहा कि वर्तमान में नगर परिषद मेंं जो ऊपर से पैसा आता है उसमें करीब 3 लाख रुपया कम आ रहा है इसी के चलते इन्हें वेतन नहीं मिला, सफाई कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से हड़ताल पर हैं इसकी जानकारी मैंने संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा दी है तथा अधिकारियों से निवेदन किया है कि उन्हें समय पर वेतन दे दिया जाए । चर्चा के बाद धर्मेंद्र रांगवे एवं अजय उपाध्याय ने सफाई कर्मचारियों से चर्चा की एवं कहा कि आप लोगों ने अपनी बात ऊपर पहुंचाने के लिए हड़ताल की, इस हड़ताल में हम आपके साथ हैं लेकिन हड़ताल समस्या का समाधान नहीं है सीएमओ मैडम ने कहां है कि आठ-दस दिन में कर्मचारियों के वेतन की व्यवस्था हो जाएगी, इसलिए हमारा आग्रह है कि आप लोग अपना काम सुचारू रूप से करें तथा हड़ताल समाप्त कर दें । अगर 10 दिन में आप लोगों को वेतन नहीं मिलता तो फिर आप दोबारा हड़ताल कर सकते हैं। भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद सभी कर्मचारी ने उनकी बात स्वीकार करते हुए काम पर लौटने की बात कही। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष विनोद ढगलिये, दरोगा राजेश पैमाल, उपाध्यक्ष शंकर कल्याणे, सचिव निक्की कल्याणे, कृष्णाबाई पैमाल, आकाश ढगलिये, राहुल भाटी, लखन, विशाल, हेमंत, दीपक, मनोज, रेखा बाई, कमलाबाई, सारिका, वर्षा, प्रेम बाई सहित सफाई कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों व सी एम ओ सविता सोनी का पुष्प मालाओं से स्वागत किया तथा कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर अपनेे कार्य पर लौटे।
रांगवे के आश्वासन के बाद काम पर लौटे सफाईकर्मी
