देवास। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजसिंह, प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह डोडिया के आह्वान पर कंगना राणावत को अपमानित करने एवं उनके कार्य स्थल पर नीति विरुद्ध तोडफ़ोड़ किए जाने के विरोध में करणी सेना द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया। इसके चलते विकास नगर में करणी सेना के नेतृत्व में उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता शिवराज सिंह पवार, प्रदेश कोषाध्यक्ष विजेंद्र सिंह सिसोदिया, संभाग महामंत्री जगदीश गोयल, जिला विधिक सलाहकार रंजीत सिंह हाडा, जिला उपाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह पवार, जिला महामंत्री गोलू गोवर्धन सिंह तोमर , करणी सैनिक विजय सिंह , शिवपाल सिंह, राजन श्रीवास्तव एवं करणी सेना के जिले के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
करणी सेना ने किया उद्धव ठाकरे का पुतला दहन
