HR

हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते के नारे के साथ दिया ज्ञापन

ByLalit Chavhan

Sep 11, 2020

देवास। मध्यप्रदेश सेंट्रल कमेटी ऑफ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसएशन (अपेक्स बॉडी) के आव्हान पर पूरे प्रदेश के साथ पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ जिला देवास ने अपनी तहसील इकाईयो के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ
शोभाराम सोलंकी  संयुक्त कलेक्टर को  हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते के नारे केे साथ दिया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि कर्मचारियों तथा पेंशनर को जुलाई 2019 से 5 प्रतिशत महंगाई राहत के शीघ्र आदेश दिये जावे, जनवरी 2020 से 4 प्रतिशत मंहगाई राहत दी जाय माननीय  उच्च न्यायालय जबलपुर  म.प्र. के निर्णय अनुसार छटवे वेतनमान का 37 माह का एरियर ब्याज सहित दिया जाए। सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर भी शीघ्र दिया जाए। गंभीर बीमार पेंशनर्स को राज्य एवं राज्य के बाहर उपचार कराने की सुविधा प्रदान की जाए। पेशनर को 70 वर्ष आयु पूर्ण करने पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन की स्वीकृति की दिशा में संशोधित आदेश दिए जाए। जिला देवास में 4-5 वर्षो से पेंशन फोरम की बैठक नहीं हुई है। इस विषय में जिले के पूर्व कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय ने टी एल में इस विषय को उठाया था, परंतु परिणाम शून्य ही रहा। अत: जिला पेंशन फोरम की बैठक शीघ्र आयोजित की जाए।  इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एम.एल. मालवीय देवड़ा, ओ.पी. सोलंकी, फूलसिंह नागर, ओ.पी. तिवारी, नरेन्द्र कुमार जोशी, रमेश नामदेव, जयराम राठौर, बी.के. जोशी, लक्ष्मीनारायण मोहरी, रामलाल लुवानिया, हेमराज हारोड़े, रतनलाल मालवीय, मोढसिंह कुशवाह सहित कई पेंशनर उपस्थित थे । ज्ञापन का वाचन फूल सिंह नागर ने किया।