HR

सिंधिया फेंस क्लब ने दी कालूखेड़ा को श्रद्धांजलि

ByLalit Chavhan

Sep 11, 2020


देवास। सिंधिया फेन्स क्लब देवास ने पूर्व मंत्री स्व. महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा की तृतीय पुण्यतिथि पर माधव मंगल गार्डन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्री कालूखेड़ा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। सिंधिया फेंस क्लब के जिलाध्यक्ष हरीश देवलिया, जयप्रकाश चौधरी, ठा. मनोज पटेल, दिलीप पटेल, निरंजन हरोड़े, छगन देवलिया, देवेन्द्र चौहान, हर्ष देवलिया, अमन डिडवानी, हितेेश देवलिया, सचिन गोठीवाल, बबलू मीणा, मुकुल पटैल, राजू लोदी, सागर देवलिया ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन मेहरबानसिंह धाकड़ ने किया तथा आभार विष्णी मीणा ने माना।