HR

विजयसिंह तंवर की सेवानिवृत्ति पर नगर जनहित सुरक्षा समिति ने किया सम्मान

ByLalit Chavhan

Sep 1, 2020

विजयसिंह तंवर की सेवानिवृत्ति पर नगर जनहित सुरक्षा समिति ने किया सम्मान
देवास। सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर जनहित सुरक्षा समिति के संयोजक विजयसिंह तंवर को बीएनपी नियंत्रण प्रचालक पद से सेवानिवृत्ति के अवसर पर नगर जनहित सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अनिलसिंह बैस के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने साफा बांधकर, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर श्री तंवर का सम्मान किया । इस अवसर पर अनिलसिंह सिकरवार, विनोदसिंह गौड़, तकीउद्दीन काजी, राजकुमार ठाकुर, सुनीलसिंह ठाकुर, रफीक पठान, सुभाष वर्मा, अनूप दुबे, रूद्र बारोड़, कल्याण भूतड़ा, कैलाश वर्मा, राजेन्द्रसिंह गौड़,आनंदसिंह ठाकुर, अनिल मामा, सत्यनारायण यादव आदि उपस्थित थे।