HR

उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल 27 नवम्‍बर को देवास में 883.62 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।

ByLalit Chavhan

Nov 26, 2024

देवास, 26 नवम्‍बर 2024/ महाप्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र देवास श्री मंगल रेकवार ने बताया कि उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल बुधवार 27 नवम्‍बर को प्रातः 10 बजे उज्‍जैन रोड औद्योगिक क्षेत्र देवास अन्‍तर्गत राशि 883.62 लाख रूपये के विकास कार्यो, सी.सी.रोड, आर.सी.सी.ड्रेन, हयूम पाईप कल्‍वर्ट एवं रोड डामरीकरण आदि निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। निर्माण कार्यो से उज्‍जैन रोड देवास औद्योगिक क्षेत्र की कुल 156 इकाईयॉ लाभांवित होंगी। उन्‍होंने बताया कि कार्यक्रम उज्‍जैन ब्रिज के पास आयोजित होगा। कार्यक्रम में सांसद श्री महेन्‍द्र सिंह सोलंकी, विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, नगर निगम महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगण एवं उद्योगपति उपस्थित रहेंगे।