HR

अन्य संस्थाओं की जिम्मेदारी का बोझ आखिर निगम देवास क्यों उठा रही है?

ByLalit Chavhan

Nov 19, 2024

देवास। निगम देवास की माली हालत किसी से छुपी नहीं है। आर्थिक रूप से परेशान निगम देवास अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं बांट पा रही, उसके बावजूद निगम देवास अन्य संस्थाओं की जिम्मेदारी अपने सर पर लेकर चल रही है, जिससे निगम देवास पर अवांछित आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।

निगम देवास इंदौर रोड औद्योगिक क्षेत्र रोड के समकक्ष निर्मित उद्यान के ऊपर मासिक लाखों रुपए खर्च करती है।

निगम देवास इंदौर रोड औद्योगिक क्षेत्र में मार्ग के समकक्ष बने(DIC) क्षेत्र में इंडस्ट्रियल पार्क उद्यान पर रखरखाव एवं संधारण पर लाखों रुपए मासिक रूप से खर्च करती है।

जिला उद्योग देवास के क्षेत्र में कार्यरत संधारण समिति के द्वारा उद्यान का संधारण एवं रखरखाव करना चाहिए।

जबकि जिला उद्योग (DIC) के क्षेत्र में निर्मित उद्यान का रखरखाव एवं संधारण जिला उद्योग के क्षेत्र में कार्यरत संधारण समिति के द्वारा यह जिम्मेदारी उठाने चाहिए। क्योंकि संधारण समिति उसके क्षेत्र में आने वाली औद्योगिक इकाइयों से संधारण शुल्क हासिल करती है, जो की बड़ी राशि वार्षिक रूप से एकत्रित होती है, उस राशि से जिला उद्योग के क्षेत्र में निर्मित उद्यानों के संधारण आदि पर खर्च करना चाहिए।

इंदौर रोड (MPIDC)औद्योगिक क्षेत्र मैं विकसित उद्यान के कुछ हिस्से का संधारण एमपीआईडीसी करती है।

इंदौर रोड (MPIDC) औद्योगिक क्षेत्र में मधु मिलन चौराहा से लेकर टाटा चौराहा तक के उद्यान का संधारण एमपीआईडीसी के द्वारा किया जाता है। यहां पर सवाल यह उठता है कि मात्र कुछ क्षेत्र के उद्यान का ही संधारण इनके द्वारा क्यों किया जाता है, जबकि उनके क्षेत्र में आने वाले संपूर्ण उद्यान का संधारण इनके द्वारा किया जाना चाहिए।(MPIDC) अपने क्षेत्र में आने वाली औद्योगिक इकाइयों से संधारण शुल्क वार्षिक रूप से एकत्रित करता है।