देवास 12 नवम्बर 2024/ जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025-26 की नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण, माध्यम वृद्धि, पता परिवर्तन एवं विषय वृद्धि के लिए अशासकीय विद्यालय एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से 25 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के नवीन मान्यधता, मान्यता नवीनीकरण, माध्यम वृद्धि, पता परिवर्तन एवं विषय वृद्धि के आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किये जाएंगे। अशासकीय विद्यालयों से प्राप्त आवेदनों को “मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 एवं मान्यता (संशोधन) नियम 2020 एवं यथा संशोधित नियम 2021 के अन्तर्गत निराकृत किया जाएगा।
अशासकीय विद्यालय की नवीन मान्यता, नवीनीकरण, पता परिवर्तन के लिए आवेदन 25 नवंबर 2024 तक आमंत्रित।
