देवास। सबसे बडा महापर्व शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो चुका है, लेकिन निगम द्वारा खुदी हुई सडकों का मरम्मतिकरण नही किया गया है। शहरवासियों एवं बाहर से आने वाले भक्तों को पता ही नही चलता कि सडक़ में गड्डे या फिर गड्डो में सडक़ बनी हुई है। शहरभर में खुदी पडी सडकों के विरोध में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल पंवार द्वारा धरना प्रदर्शन व चक्का जामकर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही निगम अधिकारी को ज्ञापन सौंप बताया कि बीमा रोड से कर्मदीप स्कूल चौराहे तक जाने वाले एमआर रोड पर जानलेवा गड्डे हो रहे है। आए दिन कई दुर्घटना हो रही है। माता-बहने, बच्चे, पुरुष सुबह शाम घूमते है। वाहनों का दिनभर आवागमन लगा रहता है। दिनभर बच्चों से भरी स्कूली बस निकलती है। नवरात्रि के चलते माता टेकरी पर दर्शन के लिए भक्तजन का दबाव मार्ग पर रहता है। परंतु निगम का ध्यान उस नही है। यही हालत पूरे शहरभर में सभी व्यस्ततम मार्गो की है। सडकों का मरम्मतिकरण त्यौहार के पूर्व करना था, लेकिन निगम की उदासीनता के कारण कुछ भी कार्य नही हो सका। मुखर्जी नगर, अलकापुरी, शालिनी रोड, भगतसिंह मार्ग, जिला अस्पताल पर कुछ माह पूर्व कायाकल्प के माध्यम से बनी सडके पुन: खद गई है। सडको की हालत खस्ता है। शहरवासी सडको की दुर्दशा के कारण परेशान है। जिस ठेकेदार द्वारा सडकों का निर्माण किया है उस पर कार्यवाही होना चाहिए। साथ ही सडकों का पुन: डामरीकरण उच्च गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। इस दौरान प्रमोद सुमन, रितेश विजयवर्गीय (गोलू), अशोक थीटे, राधेश्याम मालवीय, राहुल भारद्वाज, सूरज बघेल, राहुल सोनी, लोकेश गोस्वामी, जयंत पाठक, हेमंत विश्वकर्मा, अमित मिश्रा, रोहन वाघमारे, जितेंद्र मालवीय, महेश राठौर, आयुष पटेल, बिट्टू शर्मा, कबीर गारसिया, सचिन राठौर, मोहित राठौर सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।