देवास।नगर पालिक निगम देवास में प्रतिपक्ष नेता प्रतिनिधि श्री राहुल पवार ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा आवारा मवेशियों को नियंत्रित करने हेतु आदेश निकाला था आदेश जारी किए 8 दिन हो चुके हैं। लेकिन आज तक किसी भी विभाग ने आवारा पशुओं को नियंत्रण में करने को लेकर कोई कार्य योजना नहीं बनाई, नाही उन्हें नियंत्रित करने के लिए कोई अभियान चलाया। इस अवधि में लगातार शहर में प्रदेश सरकार के मंत्री सहित अनेक अधिकारी शहर में आते रहे, लेकिन शहर के मुख्य मार्ग सहित ए बी रोड पर आवारा पशुओं को नियंत्रित नहीं किया गया आज भी जगह-जगह आपको यह पशु समूह में बैठे हुए दिख जाएंगे । श्री पवार ने कहा कि अगर इसी तरह से खाना पूर्ति करने वाले आदेश जारी होते रहे तो आम लोगों को इससे कोई लाभ होने वाला नहीं है । इससे अच्छा है कि भाजपा की सरकार और उसके अधिकारी इस तरह के आदेश निकाले ही नहीं जो सिर्फ कागजी कार्यवाही बनकर रह जाए। इसी के साथ श्री पवार ने मांग की निकाले गए आदेश के संदर्भ में जिनविभागों का आदेश में जिक्र किया गया है वे संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इन पशुओं को नियंत्रित करें।
आवारा मवेशियों को नियंत्रण करने हेतु। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया था आदेश।
सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव श्री अक्षय कुमार सिंह ने 16 अगस्त को एक समिति के गठन का आदेश जारी किया जिसमें निश्चित किया कि 15 दिवस के लिए आवारा मवेशीयो को नियंत्रित किया जाए समिति में गृह विभाग ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन ,लोक निर्माण ,पशुपालन एवं डेयरीय विभाग को सम्मिलित कर उन्हें निर्देशित किया कि आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए 15 दिवसीय अभियान चलाया जाए ।