HR

सत्ता पक्ष के एक दर्जन से अधिक पार्षदों ने परिषद की साधारण बैठक का विरोध कर किया बहिष्कार।

ByLalit Chavhan

Aug 9, 2024

देवास। लंबे समय के बाद आज निगम परिषद की साधारण बैठक की जाना थी। बैठक में नगर के विकास संबंधित महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की जाती है। बैठक बाधित ना हो इसलिए विरोध दर्ज कराने वाले पार्षदों ने बैठक के महत्व को समझते हुए बैठक के शुरुआत होते ही वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष वर्तमान में वार्ड 12 से पार्षद श्री राजेश यादव एवं उनके साथ तकरीबन 12 से अधिक सत्ता पक्ष से जुड़े पार्षदों के द्वारा बैठक मैं अपनी समस्याओं से परिषद को अवगत कराया गया एवं आपत्ति दर्ज कराई की शहर विकास में सांसद द्वारा दी गई निधि के कार्यों में जानबूझकर टेंडर प्रक्रिया के द्वारा लेट लतीफी की जा रही है, वही मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजनान्तर्गत स्वीकृत राशि में से मात्र 6 वार्डो में मद दिया जाएगा जबकि अन्य वार्डों को उस मद से राशि नहीं दी जाएगी इन विषयों को लेकर सत्ता पक्ष के पार्षदों द्वारा विरोध दर्ज कराया एवं बैठक का बहिष्कार कर बैठक हाल से बाहर निकल गए एवं पार्षदों के द्वारा बताया गया कि इन समस्याओं के संबंध में निगम प्रशासन को हमारे द्वारा बार-बार अवगत कराने के बाद भी हमारी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया। इस वजह से आज हमें यह निर्णय लेना पड़ा। 

निगम परिषद हाल में दो महिला पार्षदों के द्वारा हाथ में बैनर लेकर समस्या के संबंध विरोध दर्ज कराया गया।

निगम परिषद हाल के मे दो महिला पार्षदों के द्वारा हाथ में बैनर लेकर समस्या के संबंध में विरोध दर्ज कराया गया है। जिसमें एक महिला पार्षद के बैनर पर लिखा हुआ था महापौर जी क्या आप 6 वार्डों से ही चुनाव जीते हैं। दूसरी महिला पार्षद के बैनर में लिखा हुआ था बंदरबांट बन्द करो।

इन पार्षदों ने किया निगम परिषद की बैठक का विरोध 

(1)राजेश यादव

(2)अजय तोमर

(3) आलोक साहू

(4) पिंकी संजय दायमा

,(5) खुशबू निलेश वर्मा

( 6)उषा गोपाल खत्री

(7) सोनू परमार

 (8)रामदयाल यादव

 (9)अकीला अजब सिंह

(10 )भूपेश ठाकुर

 (11)निधि प्रवीण वर्मा

( 12) विकास जाट

(13) रितु सावनेर

(14) आस्था पिंटू देशमुख।